जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड-धारचूला के अंतर्गत अति दुर्गम ग्राम पंचायत सेला, जिला मुख्यालय पिथौरागढ से लगभग 150 किमी0 की दूरी पर अवस्थित अंतराष्ट्रीय सीमा में लगी हुयी जनपद पिथौरागढ में एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। सेला ग्राम पंचायत मौसमी प्रवास (Seasonal Migration) वाली ग्राम पंचायतों में सम्मिलित है, सर्दियों के मौसम में सभी ग्रामवासी धारचूला में निवास करते हैं। सेला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता देवी के सार्थक प्रयासों से ग्राम पंचायत पर्यावरणीय दृृष्टिकोण स्वच्छ है। 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायत में कुल 63 परिवार, कुल जनसंख्या 211, पुरूष 114, महिला 97, कुल अ0जा0 जनसंख्या 28 एवं कुल अ0ज0जा0 जनसंख्या 158 हैं। सेला ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत TSP की श्रेणी में है।
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत सीमांत ग्राम पंचायत-सेला में में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का कार्य हेतु मनरेगा तथा पंचायती राज विभाग के समन्वय से आवश्यकतानुसार 72 मी0 निकास नाली, 04 समुदायिक सोख्ता गड्ढे, 01 स्टील वाला सामुदायिक कूडादान एवं एक ग्राम स्तरीय प्राथमिक प्लास्टिक एकत्रीकरण केन्द्र निर्मित करवाये जाने प्रस्तावित हैं।
स्वच्छता ही सेवा- 2023 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेला में 26 सितम्बर, 2023 को महिला मंगल दल 20 सदस्यों द्वारा स्वच्छिक स्वच्छता श्रमदान किया गया। श्रमदान के दौरान गांव के आम रास्तों, सार्वजनिक स्थल, सामुदायिक भवनों के परिसरों में वृृहद स्तर पर सफाई की गयी।