Friday, 29 September 2023

वाईब्रेंट ग्राम पंचायत सेला


 वाईब्रेंट ग्राम पंचायत सेला में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत आयोजित स्वच्छता अभियान


            जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड-धारचूला के अंतर्गत अति दुर्गम ग्राम पंचायत सेला, जिला मुख्यालय पिथौरागढ से लगभग 150 किमी0 की दूरी पर अवस्थित अंतराष्ट्रीय सीमा में लगी हुयी जनपद पिथौरागढ में एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। सेला ग्राम पंचायत मौसमी प्रवास (Seasonal Migration)  वाली ग्राम पंचायतों में सम्मिलित है, सर्दियों के मौसम में सभी ग्रामवासी धारचूला में निवास करते हैं। सेला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान श्रीमती सरिता देवी के सार्थक प्रयासों से ग्राम पंचायत पर्यावरणीय दृृष्टिकोण स्वच्छ है। 2011 की जनगणना के अनुसार ग्राम पंचायत में कुल 63 परिवार, कुल जनसंख्या 211, पुरूष 114, महिला 97, कुल अ0जा0 जनसंख्या 28 एवं कुल अ0ज0जा0 जनसंख्या 158 हैं।   सेला ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत TSP की श्रेणी में है।

            स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अंतर्गत सीमांत ग्राम पंचायत-सेला में  में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का कार्य हेतु मनरेगा तथा पंचायती राज विभाग के समन्वय से आवश्यकतानुसार 72 मी0 निकास नाली, 04 समुदायिक सोख्ता गड्ढे, 01 स्टील वाला सामुदायिक कूडादान एवं एक ग्राम स्तरीय प्राथमिक प्लास्टिक एकत्रीकरण केन्द्र निर्मित करवाये जाने प्रस्तावित हैं।
    
             स्वच्छता ही सेवा- 2023 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेला में 26 सितम्बर, 2023 को महिला मंगल दल 20 सदस्यों द्वारा स्वच्छिक स्वच्छता श्रमदान किया गया।  श्रमदान के दौरान गांव के आम रास्तों, सार्वजनिक स्थल, सामुदायिक भवनों के परिसरों में वृृहद स्तर पर सफाई की गयी।

        


’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’

शिप्रा नदी-स्वच्छता अभियान


जनपद नैनीताल:- ’’स्वच्छता ही सेवा-2023’’ के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत एवं समग्र स्वच्छता की अवधारणा को प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 25 सितम्बर, 2023 को जिला प्रशासन, नैनीताल एवं जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, नैनीताल द्वारा जनपद में विशेष स्वच्छता सफाई अभियान के अन्तर्गत ’’शिप्रा नदी-स्वच्छता अभियान’’ आयोजित किया गया। शिप्रा नदी की स्वच्छता का कार्य 11 सेक्टर में विभाजित किया गया, जिसमें विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं दर्शनार्थियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया, जिनके द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल सहित जनपद के समस्त अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्वच्छाग्राही, आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्री, स्कूली छात्र/छात्राओं तथा ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के 11 सेक्टरों में लगभग 1500 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया।